ऋतिक रोशन Saba Azad को कर रहे है डेट? जानें क्या है पूरी खबर

ऋतिक रोशन और सबा आजाद की तसवीरें और वीडियोज साथ में वायरल होने के बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी. अब लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी दोस्ती कुछ खास हो गई है.

0 120

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बीते दो दिनों से अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है. वीडियो में खास बात ये है कि एक्टर एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर दिखे. उन्होंने सबा का हाथ पकड़ा था और वो उनके पीछे चल रही थी. जिसके बाद दोनों के डेटिंग की खबरें आने लगी है. कयास लगाया जा रहा है ऋतिक और सबा बी-टाउन में नए लवबर्ड हैं.

सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में है ऋतिक?

मिड-डे की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन ने इस रिश्ते को महीनों तक छुपा कर रखा. एक सूत्र ने बताया, उनकी दोस्ती रियल में कुछ खास बन गई है. पिछले महीने, दोनों गोवा वेकेशन के लिए भी गए थे. हालांकि एक्टर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर जल्दी बात नहीं करते, लेकिन उनके वीडियो नें फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए है.

सबा आजाद ने कही ये बात

वहीं, ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब उनसे फोन पर पूछा गया कि ऋतिक के साथ उनकी तसवीरें इंटरनेट पर है. इसपर एक्ट्रेस ने जल्दबाजी में कहा, आई एम सॉरी. मैं किसी काम के बिजी हूं. मैं आपको कॉल बैक करूंगी. हालांकि, इस बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या ऋतिक और वह दोस्त हैं. इसपर भी सबा ने कहा वो कॉल बैक करेंगी. हालांकि उन्होंने एक्टर संग अपने रिलेशन को लेकर इनकार भी नहीं किया.

ऋतिक रोशन का वीडियो

पिछले दिनों ऋतिक रोशन का एक वीडियो मिस्ट्री वुमेन के साथ वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद लोग उस मिस्ट्री वुमेन के बारे में जानने के लिए बेकरार थे. हालांकि जिसके बाद सामने आया कि वो सबा आजाद है. सबा एक एक्ट्रेस और म्यूजिशियन है. हालांकि एक्टर की तरफ से डेटिंग वाली बात पर अबतक कुछ कहा नहीं गया है.

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले है. पहली बार दोनों साथ में काम करने वाले है. 2022 में सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हो सकती है. एक्टर ने अपने बर्थडे पर फिल्म विक्रम वेधा का फर्स्ट लुक शेयर किया था. फिल्म में वेधा बने है.

Input:- Prabhat khabar

Leave A Reply

Your email address will not be published.