रक्तदान मानवता के लिए बहुमूल्य योगदान है: प्रमेंद्र शर्मा

लायंस क्लब दिल्ली किरण एवं करिश्मा को ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के द्वारा करिश्मा अपार्टमेंट के मल्टीपरपज हॉल में रक्तदान एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया।

229

जर्नलिज्म टुडे संवाददाता

दिल्ली: लायंस क्लब दिल्ली किरण एवं करिश्मा को ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के द्वारा करिश्मा अपार्टमेंट के मल्टीपरपज हॉल में रक्तदान एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करिश्मा अपार्टमेंट के अध्यक्ष परमिंदर शर्मा ने कहा कि रक्तदान कर आप कम से कम 3 लोगों को जीवन बचा सकते हैं यह मानवता के लिए बहुमूल्य योगदान हैं और इसी मानवता की सेवा के भाव से करिश्मा अपार्टमेंट अथवा लायंस क्लब द्वारा आज सोसाइटी के अंदर रक्तदान एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिससे के अधिक से अधिक लोगों ने यहां आकर के अपना बहुमूल्य रक्तदान में हिस्सा लिया।

प्रमेंद्र शर्मा और सोसायटी मैनेजमेंट के अनथक कोशिशों की वजह से सोसाइटी के अंदर अलग-अलग मानवता सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज लायंस क्लब दिल्ली एवं करिश्मा को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के द्वारा आयोजित रक्तदान एवं शुगर जांच शिविर का शानदार कार्यक्रम करिश्मा अपार्टमेंट के मल्टीपरपज हॉल में रखा गया जिसमें सोसाइटी के सभी निवासियों ने रक्तदान एवं शुगर जांच शिविर में भाग लेकर के महत्वपूर्ण योगदान किया।

जिस में बड़ी संख्या में यहां सभी निवासियों ने पहुंच करके अपना रक्तदान किया। जिसमें युवा, पुरुष एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

रक्तदान एवं शुगर जांच शिविर का सहयोग करने में महत्वपूर्ण योगदान एवं अपना रक्तदान करने में मुख्य रूप से योगदान दिया उनके नाम लायन अनिल माथुर प्रधान, लॉयन भूपेंद्र तिवारी सचिव, लॉयन शिव कुमार बंसल कोषाध्यक्ष, लॉयन बीएल अग्रवाल संयोजक, लॉयन रोहित गर्ग संयोजक अथवा प्रमेंद्र शर्मा अध्यक्ष करिश्मा अपार्टमेंट, वाईएन पाठक सचिव, तिलक वहीं उपाध्यक्ष, अश्वनी खन्ना सह सचिव, विनीत सेठ कोषाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी करिश्मा निवासी उपस्थित रहे।