पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बाद ही मानूंगा, शहीद नासिर व जुनैद के परिजनों से मिले इमरान प्रतापगढ़ी।

राजस्थान:(जर्नलिज्म टुडे संवाददाता) कांग्रेस अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी राजस्थान के घाटमेका गांव पहुंचे और हरियाणा के भिवानी में आतंकवादियों द्वारा जलाए गए नासिर और जुनैद के परिवारों से मुलाकात की। यह घटना हरियाणा में हुई है। पीड़ित परिवार बहुत गरीब है। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैं शीघ्र ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोतजी से मुलाकात करूंगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए और अधिक प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि इमरान प्रताप गढ़ी पहले भी कई अहम मौकों पर शोषितों की आवाज उठाते रहे हैं। इस से पहले तबरेज़ का मामला, पहलू खान का मामला हो हमेशा इमरान प्रतापगढ़ी शोषितों के मसीहा बने हैं और सड़क से लेकर संसद तक पीड़ितों की मजबूत आवाज़ बने हैं। उन्होंने शहीद जुनैद और नसीर के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है और कहा है कि वह इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विस्तार से बात करेंगे और पूरी स्थिति और आरोपियों की गिरफ्तारी से उन्हें अवगत कराएंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उन्हें उसकी पूरी सज़ा दी जाएगी। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैं एक शायर हूं और एक जनप्रतिनिधि के तौर पर राज्य सभा का सदस्य होने के नाते मैं अपनी शायरी के जरिए दलितों की आवाज और उनकी आवाज को राज्यसभा में उठाता रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा। पीड़ित परिवार के लिए दुआ करता हूं कि अल्लाह उन्हें इस दुख की घड़ी में सब्र दे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।