आई ए एम आर आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा मेडिकल कैंप का सफल आयोजन
प्रेस विज्ञप्ति (मेरठ): आई ए एम आर आयुर्वेदिक चिकित्सालय पांचली खुर्द मेरठ द्वारा प्रत्येक मंगलवार – शुक्रवार की तरह कल दिनांक 6 जून 2023 को अस्पताल द्वारा चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कुशल आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में रोगियों को देखा गया।
आपको बता दें कि इस अवसर पर मूल्य दरो में अधिक छूट के साथ मैरिज को औषधियां एवं जांच संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवं वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉक्टर हरीश कपूर ने बताया कि आज कल लोग पुनः अपनी प्राचीन चिकित्सा प्रणाली पर लौट रहें है और अधिक संख्या में रोगियों द्वारा आयुर्वेदिक इलाज पर विश्वास बढ़ता दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे अस्पताल में कुशल वैद्यों द्वारा जीर्ण से जीर्ण विकारों का निराकरण सफल तरीके से किया जा रहा है एवं अस्पताल में हर तरह को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
अस्पताल में पंचकर्म, काय चिकित्सा, कौमार भृत्या , स्वस्थवृत, शल्य कर्म एवं शालक्या कर्म जैसे विभाग हैं जिनमें आयुर्वेद के कुशल वैद्यों द्वारा रोगियों के विकारों का निराकरण किया जाता है।
साथ ही हरीश कपूर जी ने बताया कि हमारा अस्पताल 24 X 7 घंटे मरिजो को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराता है।