बी ई बी ने नीट ट्रेनिंग की तारीख 31जुलाई तक बढ़ाई।
31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होगा और 1 अगस्त से क्लास आरंभ: शौकत मुफ्ती
नई दिल्ली: बिजनेस एंड एंप्लॉयमेंट ब्यूरो (बी. ई. बी.) और जामिया हमदर्द के सहयोग से जामिया हमदर्द में नीट की कोचिंग क्लासेस जो 17 जुलाई 2023 से शुरू होने जा रही थी उसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब नीट के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है और 1 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी। बीईबी के एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी शौकत मुफ्ती ने विस्तार से बताया की दिल्ली में बाढ़ की स्थिति है जिसकी वजह से हमारे यहां ट्रेनिंग के लिए बहुत दूर-दूर से छात्र एवं छात्राएं आते हैं इसलिए हमने ट्रेनिंग की तारीख में बढ़ोतरी करते हुए फैसला किया है कि अब 1 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी। उन्हों ने कहा कि यह उन छात्रों के लिए भी एक अच्छी खबर है जो अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक कर दी गई है। जर्नलिज्म टुडे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि इस ट्रेनिंग की एक साल की फीस ₹20000 है। अभी तक बड़ी संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एडमिशन फॉर्म हमारे कार्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है। कोचिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्थिति में होगी। शौकत मुफ्ती ने जर्नलिज्म टुडे को बताया कि हमारे यहां स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा है और टीवी, कैमरे लगे हुए हैं। रोजाना 4 से 5 घंटे क्लास होगी जो सुबह 10:00 बजे शुरू हो जाएगी इसके अतिरिक्त इस ट्रेनिंग में बहुत ही अच्छे और अनुभवी प्रोफेसर नीट की ट्रेनिंग देंगे। इस कोचिंग में स्टडी मैटेरियल भी दिया जाएगा जिसकी कीमत बहुत थोड़ी सी रखी गई है। उन्हों ने इस अवसर पर उन छात्रों एवम उनके माता पिता से अपील किया है की जो नीट की कोचिंग करना चाहते हैं वह हमसे संपर्क करें। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक बच्चे डॉक्टर बनकर अपना भविष्य बेहतर करें। इस बात का आप अवश्य ध्यान रखें कि हमारे पास सीट बहुत लिमिट है इसलिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं।