सतयुग दर्शन संगीत कला केंद् – दिल्ली द्वारा नि:शुल्क अंतरराज्यीय सांगीतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस भव्य रंगा रंग कार्यक्रम में अलग अलग स्कूलों के छात्र एवम छात्राओं ने आजादी के रंग में ढल कर पूरे सभागार का मन मोह लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से वहां उपस्थित मुख्य अतिथि दिल्ली के डिप्टी मेयर आले मुहम्मद इक़बाल ने तमाम प्रतियोगिता में आए सभी बच्चों की बेहतरीन प्रदर्शन को सराहते हुए स्कूल एवम उनके माता पिता को बधाई दी और एक बेहतर भविष्य की कामना की।
नई दिल्ली: दिल्ली के मिंटो रोड स्थित ऐवाने – ए – ग़ालिब ऑडिटोरियम में को समूह गान एवं समूह नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की गयीl सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा नि:शुल्क अंतरराज्यीय सांगीतिक प्रतियोगिता का प्रथम चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें श्रीमती शैली ओबेरॉय, दिल्ली मेयर, आले मुहम्मद इक़बाल, डिप्टी मेयर दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर पंडित कृष्णा मोहन महाराज जी, श्री बिजेश कुमार शर्मा (ओषध)/प्रिंसिपल, दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल, डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन NCT, दिल्ली), मिस्टर आनद मिश्रा (डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस), श्री जितेंदर मणि त्रिपाठी (ज्वाइंट CP, दिल्ली पुलिस), मिस्टर पुनीत पटेल (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, ईस्ट दिल्ली), एवं मिस्टर सी पी गुप्ता (चेयरपर्सन योग भरर्ति पब्लिक स्कूल) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेl इस प्रतियोगिता में दिल्ली शहर के विद्यालयो के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता देशभक्ति एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित गीतों पर रखी गई थी।
प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 10 शहरों में आयोजित की जा रही है। जिसमें फरीदाबाद, दिल्ली , पानीपत ,कुरुक्षेत्र ,अंबाला , रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, बरेली एवं मुरादाबाद शहर हिस्सा लेंगे। प्रत्येक शहर से जो स्कूल प्रथम स्थान हासिल करेंगे। उनके मध्य 11 अगस्त 2023 को सतयुग दर्शन सभागार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रुपए, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपए दिए जाएंगे। इसी संदर्भ में आज प्रतियोगिता का प्रथम राउंड रोहतक शहर में पठानबिजया स्कूल के सभागार में रखा गया ह।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा- समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल, रोहिणी , द्वितीय स्थान – आदर्श पब्लिक स्कूल , बाली नगर ने और लवली पब्लिक स्कूल, ल्यालपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीँ गायन में प्रथम स्थान, वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल, रोहिणी ने द्वितीय स्थान , बाल भारती स्कूल, रोहिणी ने और तृतीय स्थान , लवली पब्लिक स्कूल, प्रियदर्शिनी विहार ने प्राप्त किया। सभी स्कूलों ने मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्राचार्य दीपेंद्र कान्त, श्रीमती दीप्ति पंडित शर्मा , डॉ अमित कुमार राय, श्रीमती अंशाणु उनु, श्रीमती सुतापा एवं श्री सुनील कुमार ने कार्यभार संभाला।
सभी वालंटियर व सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्राचार्य दीपेंद्र कांत द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया गया।