वृक्ष रोपण कर नन्हे बच्चे ने मनाया अपना पहला जन्मदिन
नई दिल्ली (प्रेस रिलीज़):आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को पत्रकारिकता जगत के प्रसिद्ध लेखक, चिंतक,विचारक एवं कवि श्री अतीक मुजफ़्फ़रपूरी की 8वि पुण्यतिथि पर दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक संगोष्ठी का आयोजन कर विभिन्न सम्मानित गण लोगो ने उनकी पत्रकारिकता जगत में दी गई सेवाओं,योगदान पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दि।
परंतु आज का दिन और भी अधिक विशेष तब बना जब उनके पौत्र मोहम्मद युसुफ जिन्होंने आज ही के दिन अपने जीवन के एक वर्ष पूरे किए हैैं और उनके माता पिता एवं अन्य परिवार के सदस्यों द्वारा इस विशेष दिवस पर वृक्ष रोपण कर बच्चे का जन्म दिन मनाया और इस माध्यम से एक विशेष संदेश भी दिया कि क्यो ना हम अपने जीवन के इस विशेष दिन पर कुछ ऐसा करें जो अपने आप में एक संदेश का पात्र बने।
हम कामना करते हैैं की ईश्वर बच्चे को दीर्घायु एवं सफलता की चोटियों पर पहुंचाएं ताकि अपने दादा की तरह इनका भी समाज में एक योगदान याद किया जाए।