ओखला प्रेस क्लब (रजि۔) की “ होशियार डिवाइडर है” कैंपेन एमसीडी डिप्टी मेयर आले मोहम्मद के हाथों किया गया।

ओखला निवासियों से इस कैंपेन से जुड़ने की अपील करते हुए ओखला प्रेस क्लब के चेयरमैन मुन्ने भारती ने कहा कि यह कैंपेन जनहित को आकर्षित के साथ साथ युवाओं की भागीदारी भी ज़रूरी है।

दिल्ली एमसीडी डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इक़बाल कैंपेन की शुरूआत करते हुए।

नई दिल्ली – दक्षिण दिल्ली के ओखला इलाक़े में यातायात को सुचारू रूप से बेहतर बनाने के लिए लगाये गये डिवाइडर आजकल दुर्घटना का सबब बनते जा रहे है । वजह ये भी है कि डिवाइडर पर होशियार करने वाला चमकने वाला निशान ना होने की वजह से लगातार रोड पर चलने वाले वाहन डिवाइडर से इसलिए टकराते है क्योकि दूसरी तरफ़ से आने वाले वाहन की लाइट चालक की आखों पर सीधे टकराने की वजह से डिवाइडर नहीं दिखता और दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है । जिससे चालक के साथ वाहन पर सवार यात्री बुरी तरह घायल हो जाता है । जिसको स्थानीय लोग हॉस्पिटल पहुँचाने का काम करते है । लगातार हो रहे दुर्घटना को देखते हुए ओखला प्रेस क्लब ( रजि) ने संज्ञान में लिया । ओखला प्रेस क्लब स्थापना दिवस के मौक़े पर दिल्ली नगर निगम के उप मेयर आले मोहम्मद ने ओखला प्रेस क्लब की “ होशियार … डिवाइडर है “ मुहिम शुरूआत की । इस मौक़े पर उप मेयर आले मोहम्मद और ओखला प्रेस क्लब के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार एम अतहरउद्दीन मुन्ने भारती सहित सदस्यों ने संयुक्त रूप से डिवाइडर पर चमकने वाला बड़ा स्टिकर चिपका कर मुहिम की शुरुआत की । इस मौक़े पर उप मेयर ने कहा कि ओखला प्रेस क्लब की इस मुहिम से रात में सफ़र करने वाले लोगो को स्टिकर पर लाइट पड़ने वाली रौशनी से डिवाइडर दिखाई दे सकेगा और वो दुर्घटना से बच जाएगा । उप मेयर आले मोहम्मद ने कहा कि ओखला प्रेस क्लब की मुहिम आम अवाम के लिए ज़िंदगी बचाने का काम करेगी । वही ओखला प्रेस क्लब के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार एम अतहरउद्दीन मुन्ने भारती कहते है कि ज़िंदगी बहुत अनमोल है क्योकि जब सफ़र पर कोई इंसान होता है तो उसका परिवार उसका घर पहुँचने का बेसब्री से इंतज़ार करता होता है । लेकिन ज़रा सी चूक से इंसान दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है और परिवार को उसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ता है । इसलिए ओखला प्रेस क्लब ने मुहिम शुरू करके सफ़र कर रहे लोगो की ज़िंदगी को बचाने में अपनी तरह से पहल की है । मुन्ने भारती ने स्थानीय लोगो से अपील की कि वो “ होशियार .. डिवाइडर है “ मुहिम से “ 9858-22-23-24 नंबर के माध्यम से ओखला प्रेस क्लब मुहिम से जुड़े । आपके साथ से किसी की ज़िंदगी को बचाने में मदद हो सकती है ।