सेकुलर पार्टियों को स्पोर्ट करती है मोमिन कांफ्रेंस : एडवोकेट फ़िरोज़ अंसारी, देश हित के लिए ज़रूरी है इंडिया गठबंधन के नेताओं की विजय : हाजी इमरान अंसारी
कट्टरवादी पार्टियों की पराजय मोमिन कांफ्रेंस का मक़सद : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी
जर्नलिज्म टुडे संवाददाता
नई दिल्ली : ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस ने अंसारी हाउस फ़ैयाज़ गंज आज़ाद मार्केट में प्रेस वार्ता कर देश की सेकुलर पार्टियों के समूह इंडिया गठबंधन को स्पोर्ट करने का ऐलान किया। प्रेस वार्ता में कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फ़िरोज़ अहमद अंसारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी अनवार अहमद अंसारी, सचिव शाकिर अंसारी, दिल्ली स्टेट के महासचिव डॉ० मुश्ताक़ अंसारी, युवा नेता मौ० उस्मान अंसारी, अनीस अंसारी ने पत्रकारों को संबोधित किया।
एडवोकेट फ़िरोज़ अहमद अंसारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मोमिन कांफ्रेंस अंसारी बिरादरी की 100 वर्ष से अधिक पुरानी समाजिक संस्था है जिसने कांग्रेस के साथ मिलकर आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने आगे कहा कि मोमिन कांफ्रेंस ने हमेशा देश व देशवासियों के हित में काम किया है, जब भी कभी देश में प्राकृतिक आपदा आती है तो मोमिन कांफ्रेंस हमेशा सहयोग के लिए आगे आती है और चुनाव के दौरान सेकूलर पार्टियों को स्पोर्ट करती है।
कान्फ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोमिन कांफ्रेंस ने इंडिया गठबंधन को स्पोर्ट करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देश बेहद संकट के दौर से गुज़र रहा है ऐसी स्थिति में सेकूलर पार्टियों के समूह इंडिया गठबंधन के नेताओं का चुनाव जीतना ज़रूरी है, इसीलिए मोमिन कॉंफ़्रेंस ने भी इंडिया गठबंधन को स्पोर्ट करने की घोषणा की है साथ ही मोमिन कांफ्रेंस के प्रत्येक सिपाही का यह भी प्रयास रहेगा कि वह देश के प्रत्येक राज्य में ज़्यादा से ज़्यादा इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करा सके। हाजी इमरान अंसारी ने यह भी कहा कि हालत चाहे जैसे भी रहे हों मोमिन कॉन्फ़्रेन्स हमेशा कांग्रेस व सेकुलर पार्टियों को सपोर्ट किया है। हाजी इमरान ने आगे कहा कि टिकिट बटवारे में अंसारी बिरादरी सहित पूरे मुस्लिम समुदाय को नज़रअंदाज़ किया गया, इस संबंध में हमारी माँग और संघर्ष जारी रहेगा।
हाजी अनवार अहमद अंसारी ने मोमिन कॉन्फ़्रेन्स के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोमिन कॉन्फ़्रेन्स ने कांग्रेस और जमीयत उलेमा- ए-हिंद के साथ मिलकर आज़ादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा स्वतंत्रता सैनानी अब्दुल क़य्यूम अंसारी, ज़ियाऊर रहमान अंसारी, हबीबुर्रहमान अंसारी हमारे बड़े नेता रहे हैं। आज़ादी के बाद भी हम समाज सेवा का काम बढ़ चढ़कर करते रहे और हमेशा अमन पसंद पार्टियों को स्पोर्ट किया।
डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी ने कहा कि मोमिन कान्फ्रेंस का कांग्रेस के साथ नज़दीकी रिश्ता रहा है और लोक सभा चुनाव 2024 में कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल है तो हम भी गठबंधन के साथ हैं। उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक हैं इसलिए कट्टरवादी पार्टियों का अपराजित होना बेहद ज़रूरी है जिसके लिए मोमिन कॉन्फ़्रेंस प्रयासरत है।