मोहम्मद नौशाद ने रांची लोक सभा सीट से “झारखंड पीपुल्स पार्टी” प्रत्याशी के तौर पर चुनाव न लड़ने का किया फ़ैसला। अपनी दावेदारी वापस ली।

रांची : रांची लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड पीपल्स पार्टी के उम्मीदवार वरिष्ठ समाज सेवी एवम लोक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने मिडिया को भेजे प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह किसी कारणवश चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। जिसपर सभी साथियों और सहयोगियों को अपना फैसला कल तक भेज देंगे। इस अवसर पर उन्हों ने कहा कि मैं स्वम सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपना सहयोग और पूरा समर्थन मुझे दिया। मौहम्मद नौशद ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा का भी दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे रांची लोकसभा से टिकट दे कर उम्मीदवार बनाया यह मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है इस लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं। उन्हों ने कहा की भविष्य में आने वाले समय में सब के सहयोग के साथ विधान सभा की हमलोग तैयारी करेंगे! धन्यवाद! आपका, मोहम्मद नौशाद. झारखंड पीपुल्स पार्टी प्रत्याशी , उम्मीदवार रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र!