भारी बारिश के बीच दिल्ली के नांगलोई में एक मकान गिरा, दमकल की 4 गाड़ियां राहत एवं बचाव कार्य में जुटीं

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के बीच दिल्ली के नांगलोई एक्सटेंशन में एक मकान ढह गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव के काम में जुटीं हुई हैं।
इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक यह भी पता नहीं चल सका है कि मकान के अंदर कितने लोग मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
राजधानी में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली, इससे शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव हो गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिन में और बारिश होने की संभावना है।
विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि गुरुवार तक मॉनसून की अक्षरेखा दिल्ली-एनसीआर के करीब बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अरब सागर से उठी दक्षिण-पूर्वी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं से भी इलाके में आर्द्रता बनी हुई है। बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी का मौसम काफी सुहावना था।
सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक इस महीने अब तक 139.2 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश 157.1 मिमी से 11 फीसदी कम है। जून से लेकर अब तक दिल्ली में (सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक) कुल 457.8 मिमी बारिश दर्ज की जो सामान्य बारिश 433.2 मिमी से छह फीसदी अधिक है। बुधवार सुबह बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों और मुख्य चौराहों पर जलजमाव हो गया।