अस्पताल की ऐसी लापरवाही, स्ट्रेचर पर पड़ा-पड़ा सड़ गया शव

0 19

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में एक लावारिस शव स्ट्रैचर पर ही पड़ा-पड़ा सड़ गया। सोशल मीडिया में इसकी तस्वीर सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं।
शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बुधवार को कहा कि हमने लावारिस शव सड़ने के मामले की जांच के लिए समिति बनाई है। अस्पताल का जो कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हालांकि, यह नहीं बताया कि बुरी तरह सड़ चुका शव किसका है और मुर्दाघर में कब लाया गया था।
इस बीच, पुलिस भी इस सवाल से कन्नी काटती दिखी। संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने कहा कि एमवायएच प्रबंधन ही बता सकता है कि लावारिस शव अस्पताल के मुर्दाघर में कब और कैसे पहुंचा था। पिछले दिनों हमें संयोगितागंज क्षेत्र में जितने भी लावारिस शव मिले थे, उन सबका कानूनी औपचारिकताओं के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.