केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- मिलने वाले बरतें सावधानी

0 8

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने ट्वीट करके कहा कि जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। आपको बता दें कि बुधवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में प्रहलाद सिंह पटेल के साथ नितिन गडकरी, अमित शाह, श्रीपद नायक, धर्मेन्द्र प्रधान, अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत और सुरेश अंगड़ी भी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए बड़े नेताओं में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित शामिल हैं। महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
गडकरी ने ट्वीट कर क्या कहा था
गडकरी के कार्यालय ने बताया कि मंत्री नागपुर में हैं और उन्हें हल्का बुखार है। गडकरी ने ट्वीट किया, ”मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर को दिखाया। इलाज के दौरान मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि आप सभी की दुआओं से फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है। मैंने खुद को क्वारंटाइन में रखा है। गडकरी ने एक अन्य ट्वीट में अनुरोध किया कि उनके संपर्क में आए सभी व्यक्ति प्रोटोकॉल का पालन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.