केजरीवाल पर भड़के गौतम गंभीर; कहा- ‘अभी भी जारी हैं CM के विज्ञापन, उन पैसों से करें लोगों की सेवा’

0 12

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ‘अभी भी मुख्यमंत्री के विज्ञापन चल रहे हैं। इस समय उसी पैसे से लोगों की सेवा करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री को तो शर्म आएगी नहीं। उन्हें तो विज्ञापन पर विज्ञापन दिए जाना है। हर 2 मिनट पर विज्ञापन दिए जा रहे हैं।’

 

गंभीर ने आगे कहा, ‘आठ ऑक्सीजन प्लांट आपको लगाने थे जिमसें से एक ही लगा है। उसका क्या हुआ? हाथ तो आपने पिछले साल भी खड़े कर दिए थे, इस साल भी कर रहे हैं और अगले साल भी करेंगे।’ आपको बता दें, गौतम गंभीर कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो रही फेबीफ्लू दवा लोगों को फ्री में दे रहे हैं। उसपर बात करते हुए गंभीर ने कहा कि, ‘हमने पूर्वी दिल्ली के लिए फेबीफ्लू बांटने की शुरूआत की थी। अब पूरी दिल्ली में जिसको भी जरूरत है वो हमारे फाउंडेशन के कार्यालय पर आधार कार्ड और डॉक्टर की पर्ची लेकर आएं और मुफ्त में ले जाएं।’

वहीं दिल्ली के सीएम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ऑक्सीजन की कमी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, ‘ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है। उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी। केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं।’ इससे पहले सीएम ने सभी राज्यों के सीएम को पत्र लिखकर दिल्ली को ऑक्सीजन देने की अपील की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.