कोविड-19 से बचने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन का  पूरी तरह से पालन करें : रीतिक वधवा 

भिवानी : प्रदेश में विस्फोटक स्थिति से गुजर रहे कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है ! इस संकट के समय मे प्रदेश सरकार हरियाणा में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर कदम उठा रही है !  उक्त शब्द भाजपा नेता रीतिक वधवा ,  निगरानी समिति के चेयरमैन धीरज सैनी एवं वरिष्ठ नेता  ज्ञान गुलाटी ने आज यहां कहे ! उन्होंने प्रदेश की सभी सामाजिक संस्थाओं से भी इस विकट परिस्थिति में महामारी से उबरने के लिए सहयोग की अपील करते हुए आशा व्यक्त की है कि प्रदेश की सभी सामाजिक संस्थाएं कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते हुए प्रदेश को इस संकट से उबार लेंगे ! हरियाणा प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं तथा सरकार द्वारा अक्सीजन के सही वितरण के लिए निरीक्षण हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हैं हरियाणा के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कार्यरत जिला ड्रग्स  अधिकारी को इस कार्य के लिए सरकार द्वारा नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है ! यदि किसी व्यक्ति को ऑक्सीजन आपूर्ति में कहीं भी कोई कठिनाई आ रही है तो वह जिला नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं ! उन्होंने आशा व्यक्त की है कि निकट भविष्य में इस भयावह महामारी से निजात पाने में सरकार के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वह कोविड-19 से बचने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन का भी पूरी तरह से पालन करें ! उन्होंने आह्वान किया कि यह वैक्सीन जरूर लगवाएं कोरोनावायरस एक वैश्विक महामारी है इससे बचने का एक ही उपाय है कि हम सभी सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें।  कड़ाई वह दवाई दोनों ही जरूरी हैं।उन्होंने कहा कि यह  हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि हम विश्व के उन चुनिंदा देशों में शामिल हैं जिन्होंने इस वैश्विक महामारी के बचाव के लिए वैक्सीन तैयार की है।उन्होंने कहा कि हम विश्व को अपना परिवार मानते हैं यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे संसार में जरूरतमंदों को भी यह दवा देने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों व डाक्टरों की अथक मेहनत के बाद यह वैक्सीन तैयार हुई है। देश में लगातार टीका लगाने का अभियान जारी है । 1 मई से 18 साल से ऊपर के नागरिकों को टीका लगाने का अभियान शुरू होगा।उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें खुद वह अपने परिवार के सभी पात्र नागरिकों को यह टीका जरूर लगवाना चाहिए।उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों के जज्बे को भी सलाम किया जिन्होंने लगातार इतने महीनों से 24 घंटे ड्यूटी देकर अपना फर्ज निभाया है इस दौरान कई डॉक्टर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आम नागरिकों को इलाज मुहैया कराया है! इस अवसर पर दीपक तंवर ढाणा लाडनपूर, रमेश चौधरी  , पंकज शर्मा , डॉ योगेश , संदीप कुमार, विनोद कुमार,  अमित कुमार, अनिल कुमार, नवीन शर्मा, गुलशन, जोगेन्द्र, सहित अनेक भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे !