हरियाणा : भिवानी में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत पहुंचे, आने वाले किसानों का मापा गया तापमान
हरियाणा के भिवानी में गुरुवार को प्रेमनगर से मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने और तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में सैकड़ों किसान पहुंचे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। वहीं भाकियू नेता गुरनाम चढ़ूनी महापंचायत में पहुंच चुके हैं। काफी संख्या में महिलाएं भी पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। पंचायत में पहुंचने वाले लोगों का तापमान मापा जा रहा है और मास्क वितरित किए जा रहे हैं।