गाजियाबाद के कोविड अस्पतालों में नोडल अधिकारी नियुक्त, अब इन फोन नंबरों पर ले सकेंगे जानकारी

गाजियाबाद में कोरोना का कहर जारी है. आम लोगों के साथ-साथ कई प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना की चपेट में हैं. प्रदेश के हर जिलों की तरह यहां भी अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी लगातार देखी जा रही है, जिसके लिए अब जिला प्रशासन ने एक खास इंतजाम किया है. इस इंतजाम के तहत अलग-अलग अस्पतालों के समूह बनाए गए हैं और इन समूह पर एक नोडल अफसर को तैनात किया गया है इन अस्पताल में भर्ती होने के लिए कोई भी मरीज या उसके तीमारदार नोडल अफसर से सीधे संपर्क साध सकेंगे

आइए आपको गाजियाबाद जिले के नोडल अफसरों की पूरी जानकारी देते हैं वह भी उनके मोबाइल नंबरों के साथ, ताकि कोविड-19 के मरीजों को कुछ राहत मिल सके. ज़िला अपर जिलाधिकारी भूअर्जन को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी, कमल हॉस्पिटल कौशांबी, मीनाक्षी हॉस्पिटल कौशांबी, नवीन हॉस्पिटल कौशांबी सौंपे गए हैं. इनसे संपर्क के लिए मोबाइल नम्बर 8299655252 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी, कमल हॉस्पिटल कौशांबी, मीनाक्षी हॉस्पिटल कौशांबी, नवीन हॉस्पिटल कौशांबी के लि अपर जिलाधिकारी भूअर्जन (8299655252) और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी- (9958665501) के जिम्मे होगी.

सुपर मैक्स स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली, चंद्रा लक्ष्मी हॉस्पिटल वैशाली, पारस हॉस्पिटल वैशाली के लिए जिला कृषि अधिकारी के नंबर-7983099050 और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नंबर- 9837026647 पर संपर्क किया जा सकता है.

ली क्रेस्ट हॉस्पिटल वसुंधरा, अटलांटा हास्पिटल वसुंधरा, क्लीयर मेडी हॉस्पिटल वसुंधरा, नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल मोहननगर नगर मजिस्ट्रेट (9125181737) और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (9810978954) नोडल अफसर हैं और हीलिंग ट्री हॉस्पिटल इंदिरापुरम, साईं संजीवनी हॉस्पिटल इंदिरापुरम, अवंतिका हॉस्पिटल इंदिरापुरम, स्पर्श हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर इंदिरापुरम, शांति गोपाल हॉस्पिटल इंदिरापुरम, एसआर हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल खोड़ा के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी (7983183026) और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (9810128524) नोडल अफसर बनाये गए हैं.

यशोदा हॉस्पिटल नेहरूनगर, संतोष हॉस्पिटल पुराना बस अड्डा, डिस्ट्रिक्ट कंबाइंड हॉस्पिटल संजयनगर, गायत्री हॉस्पिटल लोहियानगर, ईएसआईसी साहिबाबाद उपजिलाधिकारी सदर (7389262833) और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी(8802159400) और गणेश हॉस्पिटल नेहरूनगर, सर्वोदय हॉस्पिटल कविनगर, पल्मोनिक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनगर, पन्नालाल श्यामलाल आंबेडकर रोड, तहसीलदार सदर (7289063007) और एमएस मोदीनगर (9953123012) की ज़िम्मेदारी होगी.

इसके अलावा नवीन हॉस्पिटल मेरठ रोड, पालेटिव हॉस्पिटल गोविंदपुरम, सुशीला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल न्यू बस स्टैंड एमओ क्षय रोग (7011198720), अलोकी हॉस्पिटल प्रताप विहार, मेधा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर प्रताप विहार, जीवन ज्योति हॉस्पिटल प्रताप विहार, फ्लोरिस हॉस्पिटल प्रताप विहार अपर नगर मैजिस्ट्रेट(7388818755 ) और एमएस डासना (7838973819)तो रामा मेडिकल कॉलेज, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (9643685721) और 9650534671 एमओ गाजियाबाद मोर्चा संभालेंगे.

गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घण्टे में 898 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. ज़िला गाजियाबाद एक्टिव केस का आंकड़ा 5984 तक जा पहुंचा है. जबकि बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण से 12 लोगो की मौत हो चुकी है. ज़िले में अब तक कुल 189 लोगों की कोरोना से मौत हुई है