भूपेंद्र हुड्डा व उनकी पत्नी आशा हुड्डा ने दी कोरोना को मात, कुछ दिन पहले हुए थे संक्रमित

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना ने विकराल रुप धारण कर लिया है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनकी पत्नी आशा हुड्डा भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोरोना को मात दे दी है। जबकि आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने कहा कि सबकी प्रार्थना व शुभकामनओं से मैं और मेरी धर्मपत्नी श्रीमती आशा हुड्डा ठीक है। चिकित्सकों ने एहतियात के तौर पर कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। उन्होंने सभी शुभचिंतकों, डॉक्टर्स, नर्सिंग व पैरा-मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद किया।

हुड्डा ने जनता से भी एहतियात बरतने की अपील की और कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले।मास्क और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। सरकार कोरोना मरीजों के उचित इलाज, हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था करें। इलाज की कमी से एक भी मरीज की मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है।