लॉक डाउन और कोरोना महामारी के बीच वूमेंस पावर की यूथ टीम ने संभाला मोर्चा

फरीदाबाद : युग-युगांतर से प्रचलित वाणी सेवा परमो धर्म: को आत्मसात कर चरितार्थ करना ही मानव जीवन का परम लक्ष्य है. केवल सीमा पर तैनात सैनिक ही देश सेवा के लिए संकल्पित नहीं है, बल्कि राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है किसी न किसी रूप में अपनी मातृभूमि, जन्मभूमि एवं कर्मभूमि की सेवा करे। इसी बात को अपना मोटो बना कोरोना महामारी और लॉक डाउन के इस समय में वूमेंस पावर की यूथ टीम ने संभाला फिर से मोर्चा संभल लिया है. इसी कड़ी में वूमेंस पावर की यूथ टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों, बच्चोँ और महिलाओं को खाना, फल, और मास्क वितरित किये। साथ ही टीम के युवा सदस्यों ने लोगों को कोरोना महामारी से बचने लिए एतियात बरतने और साफ़ सफाई रखे के बारे में भी जागरूक किया. वूमेंस पावर की प्रेजिडेंट चांदनी आज़ाद अली ने कहा कि कोरोना संक्रमण के अभी जितने मामले हैं, उसी में हेल्थ इंफ़्रा पर दबाब बढ़ गया है. मरीजों को बेड और जरुरी चीजें मिलने में परेशानी हो रही है. ऐसे में हम हाथ पर हाथ रख कर नहीं बैठ सकते. अभी महामारी का पीक आना है. अगर लोगों को एतिहात बरतने के लिए समझाया और जागरूक नहीं किया गया तो काफी देर हो जाएगी जिसके परिणाम दुखद होंगे. इसलिए आने वाले दिनों में वूमेंस पावर की यूथ टीम लगातार काम करेगी और लोगों की मदद के साथ साथ जागरूक भी करेगी. ताकि महामारी को रोका जा सके. इस अवसर पर मास्क वितरित करने वाली वूमेंस पावर यूथ टीम में आशीष पांडे, सैयद मेहविश परवीन, दक्ष, इंदु, सुमित, दिव्या, सक्षम, अमन, सुनिधि, अंजलि व सुमित राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई।