राहुल गांधी ने फिर साधा मोदी पर निशाना, बोले- जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली न जाए

0 8

कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, #GST के साथ ”जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!’ वहीं रणदीप सुरजेवाला ने भी को वैक्सीन पर लगाई जा रही जीएसटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए कहा है कि लूट, लूट और लूट – यही कर रही मोदी सरकार ! क्या आपदा में लूट यूंही जारी रहेगी ?

कोविड के सभी स्वरूपों का वैज्ञानिक तरीके से पता लगाया जाए: राहुल 
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के सभी स्वरूपों का वैज्ञानिक तरीकों से पता लगाने के साथ ही पूरी दुनिया को इस बारे में अवगत कराया जाए तथा सभी भारतीय नागरिकों को जल्द टीका लगाया जाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर यह आरोप भी लगाया कि सरकार की विफलता के कारण देश एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर के लॉकडाउन के मुहाने पर खड़ा हो गया है और ऐसे में गरीबों को तत्काल आर्थिक मदद दी जाए ताकि उन्हें पिछले साल की तरह पीड़ा से नहीं गुजरना पड़े। पत्र में राहुल गांधी ने कहा, मैं आपको एक बार फिर पत्र लिखने के लिए विवश हुआ हूं क्योंकि हमारा देश कोविड सुनामी की गिरफ्त में बना हुआ है। इस तरह के अप्रत्याशित संकट में भारत के लोग आपकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होने चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.