फरीदाबाद : पुलिस ने एम्बुलेंस सेवा के लिए जिला प्रशासन फरीदाबाद को भेंट की 10 इनोवा गाड़ी
फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] फरीदाबाद पुलिस ने एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन की मदद के लिए डीसी फरीदाबाद को 10 COV-HOTS इनोवा गाड़ी भेंट की| फरीदाबादवासियों को मिली राहत, मरीजों को घर से हॉस्पिटल/ हॉस्पिटल से घर निशुल्क लाने ले जाने की मिलेगी सुविधा| उपरोक्त COV-HOTS गाड़ियों में 20 पुलिसकर्मी बतौर ड्राईवर नियुक्त किये गए हैं| उपरोक्त गाड़ियाँ CMO BK हॉस्पिटल की सुपरविज़न में कोरोना काल के दौरान ऐसे मरीजों को हॉस्पिटल लाने या हॉस्पिटल से घर ले जाने के लिए उपयोग में लाई जाएगी। CMO BK मरीज की जरूरत के मुताबिक गाड़ियों में ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराएंगे। यह सभी गाड़ियां उन मरीजों के लिए उपयोगी साबित होगी जिन्हें वेंटीलेटर या स्ट्रेचर की जरुरत नहीं है| इस सेवा का ट्रांसपोर्टेशन सर्विस COV-HOTS नाम दिया गया है जो एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए इस सेवा को शुरू किया गया है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी|