अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के शुभ अवसर पर उड़ान सेवा ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा रानी ने सेक्टर-3 हस्पताल में जाकर दी शुभकामनाएँ

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के शुभ अवसर पर सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं इस महामारी में आपने वीरता का परिचय देकर कई को नई जिंदगी दे रहे हैं धन्य हैं आप आज उड़ान सेवा ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा रानी ने सेक्टर-3 के हस्पताल में जाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सभी नर्स बहनो को परवीन जी, सोनू जी, पूनम लंबा जी ,गरिमा जी, और राखी जी को इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर मुँह मीठा करवा कर हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

जिसमें डॉक्टर शिव प्रसाद दुबे जी भी शामिल रहे। उषा रानी जी का कहना कि कोरोना काल के चलते डॉक्टर शिव प्रसाद दुबे जी और सभी नर्स बहनें अपनी जान को जोखिम में डालकर अपना पूरा कर्तव्य निभा रहे हैं।उषा रानी जी ने इन सबका दिल से धन्यवाद किया।