लापरवाही: अब हिसार के कोविड सेंटर से फरार हुए दो कैदी, दोनों हैं कोरोना संक्रमित

0 10

जिले के जीजेयू के नजदीक कोविड केयर सेंटर यादव धर्मशाला से दो कैदी कमरे की जाली काटकर फरार हो गए। बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार की रात रेवाड़ी में स्पेशल कोविड जेल से 13 कैदी फरार हो गए थे। दोनों कैदी हिसार जेल में बंद थे और कोरोना संक्रमित होने पर यादव धर्मशाला में क्वारंटीन किए गए थे।

दोनों में से एक कैदी सिरसा से व दूसरा चरखी दादरी के अटेली कलां का रहने वाला है। इनमें से एक को पांच मई को व दूसरे को सात मई को यहां क्वारंटीन किया गया था। एक कैदी एनडीपीएस मामले में व दूसरा झगड़े व चोरी के मामले में जेल में बंद था। गार्ड की सूचना पर हिसार पुलिस अलर्ट हुई और बंदियों की तलाश में जुटी।

पड़ाव चौकी इंचार्ज मनमोहन ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। बंदियों की कुंडली खंगाल रहे हैं कि उनके खिलाफ किन-किन धाराओं में केस दर्ज थे। मालूम हो कि पिछले साल सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड व जाट धर्मशाला कोविड केयर सेंटर से भी कोरोना संक्रमित बंदी फरार हो गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.