फरीदाबाद में कोरोना: 24 घंटे में कोरोना से 10 मरीजों की मौत, 932 नए केस आए

0 4

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] फरीदाबाद में बुधवार को एक तरह जहां राहत की खबर यह रही कि संक्रमितों की संख्या हजार के नीचे आई, वहीं दूसरी ओर डरावनी बात यह है कि 24 घंटे में दस मरीजों की मौत हो गई। मौत का अभी तक का आंकड़ा 603 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि बुधवार को संक्रमितों से अधिक ठीक होकर 2156 लेग अपने घर पहुंच गए। जबकि 932 लोग संक्रमित हुए।

कोरोना फाइल फैक्ट :
फरीदाबाद में कोरोना :  कुल 737203 सैंपल
निगेटिव -643695
पॉजिटिव-91936
रिपोर्ट पेंडिंग-1572
ठीक हुए- 80917
अस्पताल में -1848
घर में आइसोलेट-8568
कोरोना से मौत-603

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.