मिलकर लड़ने से ही जीती जा सकती है कोरोना से जंग : सुषमा यादव

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] साथी हाथ बढाना एक अकेला थक जाएगा मिलकर जोर लगाना, इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए इस कोरोना काल में हर एक को एक दूसरे का साथ और सहयोग करना होगा, तभी हम इस जानलेवा बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं उक्त विचार प्रकट करते हुए बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा सुषमा यादव ने बताया कि पिछले दो दिन से “सतत प्रयास” संस्था की अध्यक्ष सीमा भारद्वाज और बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने मिलकर फज्जुपुर गांव के हनुमान मंदिर के पुजारी कारे बाबा की मदद कर रही है। कारे बाबा कुछ दिन पहले कोरोना पोजिटिव को गए थे और उनकी हालत को देखते हुए उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर बाबा जी का आक्सीजन लेवल कम होता जा रहा था। तब लोगों ने “सतत प्रयास फाउंडेशन” से सम्पर्क किया। सतत प्रयास की अध्यक्ष सीमा भारद्वाज जी और बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने मिलकर बाबा कारे जी की मदद की और उनको दो आक्सीजन स्लेंडर उपलब्ध कराए। अभी बाबा जी की तबीयत ठीक है और सतत प्रयास और बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम बाबा जी की सेवा में लगी हुई है. इस वक्त भी बाबा जी की सेवा में भाई विनोद वशिष्ट और प्रवीन लोहिया जी लगे हुए हैं. अध्यक्षा सुषमा यादव ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि आगे भी दोनों संस्थाएं साथ मिलकर लोगों की सेवा कर सके ।