डेयरी मालिक से पिस्टल प्वाइंट पर लूटे 15 हजार रुपए, वारदात CCTV कैमरे में कैद

झज्जर में तीन नकाबपोश युवकों ने पिस्टल के बल पर एक डेयरी शॉप में घुसकर संचालक से 15 हजार रुपए छीन लिए। यह पूरी घटना CCTV र्कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के प्रयास में है और उनकी पहचान के लिए CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार झज्जर पालिका बाजार में कादियान नाम से एक दूध की डेयरी है। इसमें दूध के अलावा दही भी बिकती है। डेयरी पर रविवार देर रात तीन नकाबपोश आए। पहले तो उन्होंने दुकानदार से दही मांगी। दुकानदार ने दही दे दी और वो चले गए।

बताया जाता है कि इसी दौरान इन नकाबपोश युवकों ने डेयरी मालिक धीरेन्द्र को रुपए गिनते हुए देख लिया। कुछ ही समय बाद यह नकाबपोश दोबारा से दुकान पर आए और उन्होंने पिस्टल के बल पर डेयरी संचालक से 15 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए।

पीड़ित डेयरी संचालक ने उसी समय घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना के बाद सिटी पुलिस व अपराध शाखा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने घटना के दौरान की CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। वहीं अन्य जानकारी भी जुटाई है।