शराब के नशे में बड़ा भाई बना छोटे का हत्यारा, कुल्हाड़ी से किए 21 वार, बेटा फरार

करनाल के गांव आगंध में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या का मामला सामने आई है। हत्या मामले में बड़े भाई की पत्नी और बेटे पर भी आरोप लगे हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में लिया है, वहीं बेटा फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी बड़े भाई ने शराब के नशे में छोटे पर कुल्हाड़ी से 21 वार कर उसे काट डाला था, जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, गांव आगंध में दो भाईयों महेन्द्र और सोनू के बीच शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया। इस झगड़े के दौरान बड़े भाई महेन्द्र ने छोटे भाई सोनू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वहीं इस मामले में महेन्द्र की पत्नी और उसके बेटे पर आरोप लगे हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति और पत्नी को हिरासत में लिया है। वहीं उनका बेटा मौके से फरार बताया जा रहा है।

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना निसिंग थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आज सुबह गांव से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है, जहां उसका पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।