केजरीवाल की केंद्र से अपील- सिंगापुर की सभी फ्लाइट्स तत्काल बंद हों, नया वैरिएंट बच्चों के लिए खतरनाक

17

 देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम होनी चाहिए।

दिल्ली में घटी कोरोना संक्रमण दर
दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद से कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 8 फीसदी पर आ गई है। ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि इतनी मुश्किलों के बाद कंट्रोल हुए हालात फिर से बेकाबू हो जाएं। सिंगापुर का कोरोना वैरिएंट बहुत खतरनाक बताया जा रहा है। ऐसे में यदि फ्लाइट्स तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाती हैं तो इसके प्रकोप से कुछ हद तक बचा जा सकेगा।

 

बता दें कि सिंगापुर में मिला कोरोना का नया रूप बच्चों को संक्रमण की चपेट में ले रहा है। रविवार को सिंगापुर में कोरोना के 38 नए केस सामने आए। पिछले 8 महीनों में यहां कोरोना का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और जो लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं उनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है।