पंकज सिंगला ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को दी बधाई

0 22

फरीदाबाद : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा का कुरूक्षेत्र स्थित उनके निवास पर जाकर जोरदार स्वागत किया और पौधा भेंट कर उनको नई पारी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि राहुल राणा पार्टी के कर्मठ, ईमानदार एवं युवा नेता हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश की युवा विंग और बेहतरीन तरीके से कार्य करेगी और पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करेगी। राहुल राणा ने युवा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला का मुंह मीठा कराया और उनको अधिक मजबूती से काय करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधों पर ही पार्टी का दारोमदार होता है और पंकज सिंगला के पास फरीदाबाद में मजबूत टीम है।

उनका यह प्रयास रहेगा कि हरियाणा के सभी जिलों में भाजयुमो की मजबूत टीम खड़ी की जाए। कोरोना काल में पार्टी के युवाओंं द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आज मुश्किल का दौर है, मगर हमारे युवा साथियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर प्लाज्मा बैंक सहित अनेक प्रकार की सहायता इस महामारी में दी है। पंकज सिंगला ने स्वयं अपने साथियों के साथ प्लाज्मा बैंक, रक्तदान एवं मॉस्क वितरण का कार्य किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा, जिसमें लोगों का भरोसा जुड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.