मासिक धर्म पर दूर करे अज्ञान नारी शक्ति का करे सम्मान : सुनीता रानी

20

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] महिलाओं में पीरियड या मासिकधर्म एक कुदरती क्रिया है। एक सर्वे के अनुसार भारत में लगभग 80% महिलाएँ जागरूकता की कमी और अर्थिक कारणों से अपने लिए sanitary pads का इस्तेमाल नहीं कर पाती इसके बदले वो फटे पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करती है जिससे इन्फेक्शन और गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारत विकास परिषद संस्कार शाखा की महिला टीम द्वारा हर महीने Sanitary Pads बांटने का फैसला किया गया है। आज इस प्रोजेक्ट की शुरुआत मुजेसर सेक्टर 24 के स्लम एरिया से की गई वहाँ शाखा द्वारा संचालित संत कबीर स्कूल में करीब 45 महिलाओं और ल़डकियों को शाखा की महिला संयोजिका सुनीता रानी द्वारा Sanitary Pads, Mask और Sanitizer वितरित किए गए इन सभी 45 महिलाओं को हर महीने Sanitary Pads फ्री में वितरित किए जाएंगे। साथ ही शाखा की सदस्या रमा सरना ने homeopathy दवाई वितरित की ।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अनूप गुप्ता जी, सचिव विनीता गुप्ता जी और नीरज जग्गा जी ने उपस्थित रह कर अपना पूरा सहयोग दिया। संत कबीर स्कूल के संचालक भुवनेश् जी का भी इस मिशन में सहयोग के लिए शाखा बहुत बहुत धन्यवाद करती है