रेडक्रास सोसायटी को हजारों कपड़े से बने मास्क दिए बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट ने

0 18

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट ने रेडक्रास सोसायटी को हजारों कपड़े से बने मास्क दिए कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत ही घातक रुप लेती जा रही है ऐसे में सभी संस्थाएं हर संभव कोशिश कर रही है लोगों की मदद करने के लिए इसी तरह बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट रेडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर पिछले काफी दिनों से लोगों की हर संभव मदद कर रही है जहां लोग आक्सीजन स्लेंडर के लिए परेशान थे वहीं रेडक्रास सोसायटी और बदलाव हमारी कोशिश की टीम लोगों को आक्सीजन स्लेंडर उपलब्ध करवा रही हैं साथ ही ट्रस्ट लोगों को कपड़े से बने मास्क भी बांट रही है बदलाव हमारी कोशिश की संस्थापक सुषमा यादव ने रेडक्रास सोसाइटी के सचिव विकास कुमार जी को हजारों कपड़े से बने मास्क बनाकर दिए ये मास्क रेडक्रास सोसायटी गरीब लोगों को वितरित करेगी। रेडक्रास सोसायटी और बदलाव हमारी कोशिश की टीम काफी दिनों से खाना ,राशन, आक्सीजन स्लेंडर और कपड़े से बने मास्क लोगों को बांटने का कार्य कर रही है। पहले भी बदलाव हमारी कोशिश की टीम रेडक्रास सोसायटी को कपड़े से बने मास्क बनाकर दे चुकी है। ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने कहा कि आगे भी हमारी टीम लोगों को कपड़े से बने मास्क बनाकर बांटती रहेगी क्योंकि युज एंड थ्रो मास्क हमारे पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है साथ ही इनको दुबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता इसलिए कपड़े से बने मास्क का ही प्रयोग करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.