वूमेंस पावर ने स्लम एरिया में बांटी खुशियां

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] कोरोना महामारी के की दूसरी लहर में के संक्रमण को काबू करने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के कारण हजारों लोगों का जीवन भी प्रभावित हुआ है. इस समय रेहडी पटरी, दिहाड़ी मजदूर व गरीब लोगों का जीवन गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है। उसी को संज्ञान में लेते सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद करने हेतु आगे आ रही हैं। इसी प्रकार वूमेंस पावर संस्था की भी पूरी टीम “खुशियां बांटों” अभियान के तहत प्रेजिडेंट चांदनी आज़ाद अली के नेतृत्व में खुद खाना बनाकर सेक्टर 56 स्लम एरिया में (जहां लोग सड़क के किनारे तंबू गाड़ कर रह रहे हैं), खाने-पीने चीजें वितरण करने गए और उनके साथ कुछ पल खुशियों के बिताये। एक तरफ पूरा शहर कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है वहीं लॉक डाउन के चलते रेहडी पटरी, दिहाड़ी मजदूर व गरीब लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं, उनके छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं, और उन्हें सहयोग की जरूरत है. इसलिए आज वूमेंस पावर पूरी टीम के साथ वहां गई और “खुशियां बांटी और सभी को इस बीमारी के बारे में भी जागरूक किया। सभी को मास्क लगाने के बारे में भी बताया। वूमेंस पावर की प्रेसिडेंट चांदनी आजाद अली का कहना है कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं और गम बांटने से कम होता हैं. हम सभी को अपने आसपास खुशियां बांटनी चाहिए। आज इस अवसर पर टीम से डिप्टी सेक्रेटरी शकुन तोमर, सुमित राजपूत, उमंग अग्रवाल, राधा शर्मा, अमन शर्मा, अंजलि राजपूत, दिव्या मिंज, सोनिका शर्मा, अनु चौधरी व अन्य मौजूद रहे l