जेजेपी महिला अध्यक्ष ने जरूरतमंदों को वितरित किया भोजन और जरुरी सामान

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] जेजेपी महिला अध्यक्ष एवं हरसीरत फाउंडेशन की चेयरपर्सन हरमीत कौर और उनकी टीम के दवारा जरूरतमंदों को भोजन, मास्क व अन्य जरुरी सामान मुहैया कराया जा रहा है। हरमीत कौर ने बताया कि जब से कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई है, रेहडी पटरी, दिहाड़ी मजदूर व गरीब लोगों का जीवन गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है। उसी को संज्ञान में लेते हुए जननायक जनता पार्टी और हरसीरत फाउंडेशन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भोजन, मास्क व अन्य जरुरी सामान वितरित कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को भोजन पहुंचाने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करना भी हमारा उद्देश्य है। लोगों को मास्क वितरण, सैनिटाइजर उपलब्ध करने के साथ साथ व उनका सही प्रयोग समझने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोग संक्रमण से बच सकें और जल्द से जल्द कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके. इस वितरण के अभियान में हरमीत कौर के साथ उनकी टीम भी साथ रही l