सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर क्या बोले हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह,जानिए

0 20

हरियाणा : सागर हत्याकांड में गिरफ्तार हुए पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस द्वारा 6 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले को लेकर अब हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।

जिसमें कुरुक्षेत्र पहुंचे संदीप सिंह द्वारा कहा गया कि अगर वो दोषी पाए जाते हैं और अगर उनका पूरा दोष है तो वो बेहद निंदनीय है। संदीप सिंह ने आगे कहा कि सुशील कुमार खेल जगत से थे और इसलिए खिलाड़ियों को इससे काफी बड़ा सेटबैक लगेगा।

साथ ही खिलाड़ियों के लिए ये बेहद दुखद होगा कि कैसे एक बड़े खिलाड़ी जिसने ओलंपिक्स में लगातार दो बार मेडल जीते हों, और उस खिलाड़ी के साथ ऐसी घटना हुई है। हालांकि, संदीप ये कहते हुए भी नजर आए कि अभी सच बाहर आना बाकी है।

खेलो इंडिया– इस दौरान खेल मंत्री ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता के आयोजन पर वार्ता करते हुए कहा कि इसको लेकर सरकार गंभीर है। उन्होंने ये भी साफ तौर पर कहा कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता जब भी होगी वो हरियाणा में ही आयोजित की जाएगी। वहीं संदीप सिंह ने ये भी कहा कि इतने बड़े इवेंट को आयोजित करने में वक्त लगता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.