कोरोना ने 1,15,000 स्वास्थ्य कर्मियों की जान ली, दुनियाभर में 34.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे दुनियाभर में अब तक 16.69 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 34.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी से कम से कम 1,15,000 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (Center for Systems Science and Engineering, CSSE) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 166,936,377 हो गया है जबकि 3,458,820 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में सबसे प्रभावित देशों में अमेरिका है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 33,116,798 है जबकि 589,890 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा मुल्‍क है जहां महामारी ने सबसे ज्‍यादा कहर बरपाया है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,22,315 नए मामले सामने आए जबकि‍ 4,454 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है जब‍कि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,67,52,447 हो गया है। हालांकि 2,37,28,011 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। 

दुनिया में ब्राजील वह तीसरा मुल्‍क है जो कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। अभी तक इससे 1.60 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 4.49 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना से अब तक 5,980,325 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.08 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।