Lockdown in Gurugram Extended: गुरुग्राम में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन मगर जिले से आई अच्छी खबर

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] प्रदेश में कोरोना के कम होते असर के बीच मनोहर सरकार ने एक हफ्ते के लिए लाॅकडाउन को बढ़ा दिया है। रविवार सरकार की ओर से बताया गया कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को 31 मई तक जारी रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसका कारण यह बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम तो हुए हैं, लेकिन अभी स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा।

लाॅकडाउन बढ़ा, केस हुए कम

इधर ढाई माह से अधिक समय के बाद रविवार को सबसे कम मरीज मिले। 31 मार्च को 276 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और इसके बाद लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी। रविवार को 308 मरीज मिले और पांच की मौत हुई। 2319 मरीज स्वस्थ हुए। अब कोरोना संक्रमण हर दिन कम हो रहा है। लगातार तीसरे दिन मरीजों की संख्या कम दर्ज की गई। इस वक्त जिले में 4985 सक्रिय मरीज हैं और 3004 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

यह है आंकड़ा

अभी तक जिले में 1,78,637 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इसमें 1,72,898 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 754 मरीजों की मौत हुई। रविवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने 5412 लोगों के सैंपल आरटी-पीसीआर कोरोना जांच के लिए और 3745 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच किट से जांच की गई। गुरुग्राम में 14,68,573 लोगों को जांच की जा चुकी है।

तीन में मरीज संख्या

पिछले दिनों जहां हर रोज दो-तीन हजार मरीज मिलते थे वहीं अब संख्या तेजी से कम हुई है। तीन दिन में 1447 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 21 मरीजों की मौत हुई है। 10065 मरीज स्वस्थ हुए।

यह भी बता दें कि गुरुग्राम से सटे दिल्ली में भी लाॅकडाउन को बढ़ा दिया गया है वहीं यूपी सरकार ने भी कोरोना के केस कम होने पर इसे एक सप्तात के लिए कल ही बढ़ाने का एलान कर दिया था।