कोरोना की दूसरी लहर में ही तीसरी की तैयारी कर रहा हरियाणा, जानें कब तक जारी रहेगा लाकडाउन

Corona Third Wave In Haryana: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। वैसे, कोरोना के संक्रमण में कुछ कमी होने से राहत मिली है, लेकिन तीसरी लहर आने की संभावना ने सरकार और लाेगाें की नींद उड़ा दी है। ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर से निपटते हुए हरियाणा खुद को तीसरी लहर का भी मजबूती के साथ मुकाबला करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही 31 मई के बाद भी लाकडाउन समाप्‍त होने की संभावना नहीं है, वैसे छूट बढ़़ाई जा सकती है।

31 मई के बाद भी लाकडाउन जारी रहने की संभावना, छूट बढ़ाई जा सकती है

प्रदेश सरकार को हालांकि यह उम्मीद नहीं थी कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी घातक होगी, लेकिन पहली लहर में की गई तैयारियों के अनुभव के आधार पर सरकार कोरोना की दूसरी लहर का मुकाबला करने में कामयाब रही है। आरंभ के कुछ दिनों में हालांकि आक्सीजन और रेमेडेसिविर इंजेक्शनों की कमी रही, लेकिन धीरे-धीरे इस कमी को भी दूर कर लिया गया है। प्रदेश सरकार को आशंका है कि कोरोना की तीसरी लहर किसी भी समय आ सकती है। लिहाजा दूसरी लहर में लोगों को इस बीमारी से उबारने के साथ ही तीसरी लहर से लड़ने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है।

आक्सीजन और रेमेडेसिविर इंजेक्शनों की कमी को बहुत तेजी से सरकार ने किया पूरा

प्रदेश में अब तक लगाए गए लाकडाउन का लोगों को काफी लाभ मिला है। राज्य में पहले कोरोना का पाजिटिवटी रेट नौ प्रतिशत है। जब तक यह घटकर पांच प्रतिशत पर नहीं आ जाता, लाकडाउन में ढील नहीं दी जा सकती। सरकार का मानना है कि इस दर में और कमी लानी है। लिहाजा 31 मई तक लगाए गए लाकडाउन का सख्ती के साथ अनुपालन जरूरी है। सरकार कोरोना की पाजिटिवटी दर में कमी के हिसाब से लाकडाउन में धीरे-धीरे छूट देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बात को साफ कर दिया है।

हरियाणा में कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार के संसाधन और तेजी से किए गए प्रयास तो काम आए ही, साथ ही औद्योगिक समूह और समाजसेवी संगठनों ने भी इस काम में अपनी साम‌र्थ्य के अनुसार सहयोग किया है। गुरुग्राम में सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में वेदांता ग्रुप के सहयोग से आक्सीजन युक्त 100 बेड का अस्पताल तैयार किया गया, जबकि सेक्टर 67 में एमथ्रीएम ग्रुप सीआइआइ वायुसेना के संयुक्त प्रयास से 300 बेड युक्त कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसके साथ ही सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में हीरो ग्रुप के सहयोग आक्सीजन सेवा युक्त 100 बेड का केयर सेंटर व सिविल लाइन एरिया में मैनकाइंड फार्मा के सहयोग से 70 बेड का अस्पताल तैयार किया गया।

करनाल में 100 बेड की क्षमता वाला फील्ड अस्पताल व सिरसा में बाबा तारा चैरिटेबल हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भी कोविड मरीजों के लिए 150 बेड की क्षमता के साथ केयर सेंटर तैयार किया गया है। औद्योगिक घराने ¨जदल समूह ने राज्य सरकार को अपने प्लांट में स्टील का उत्पादन होकर आक्सीजन की निशुल्क सप्लाई की है।

स्वास्थ्य संसाधनों में बढ़ोतरी को कोरोना काल में सरकार ने किए कई अभिनव प्रयोग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से पानीपत व हिसार जिले में लाइव आक्सीजन सपोर्ट युक्त 500-500 बेड की क्षमता के दो अस्पताल मात्र 15 दिन में तैयार किए गए। पीसीआर वाहनों को एंबुलेंस सेवा में तबदील करने के साथ-साथ हरियाणा परिवहन की बसों को हास्पिटल आन व्हील्स के रूप में अभिनव प्रयोग हुए, जिसका लोगों को लाभ मिला है।

पिछले साल हरियाणा के 601 निजी व सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड की संख्या 45 हजार 988 थी, जो इस बार बढ़कर 88 हजार 794 तक पहुंच चुकी है। ग्राम स्तर पर खोले गए विलेज आइसोलेशन सेंटर में उपलब्ध बेड की संख्या भी 18 हजार 270 तक पहुंच गई है। हरियाणा पुलिस को डायल 112 के तहत भेजी गई 440 इनोवा गाडि़यों को हर जिले में 20-20 की संख्या में एंबुलेंस सेवा के रूप में भेज दिया गया है। इसके अलावा रोडवेज की 110 मिनी बसों व 25 सामान्य बसों को आक्सीजन सुविधायुक्त हास्पिटल आन व्हील्स में बदला गया है।

हरियाणा में डबल हो गई स्वास्थ्य संसाधनों की व्यवस्था

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुसार हरियाणा में इस समय मेडिकल कलेजों, सरकारी व निजी अस्पतालों में 15 हजार एक आक्सीजन बेड, 5410 वेंटिलेटर व आइसीयू बेड है। इसके अतिरिक्त राज्य के सभी 22 जिलों में 526 कोविड केयर सेंटर में 45 हजार 86 बेड, हलके व मध्यम 281 कोविड अस्पतालों में 21 हजार 417 बेड उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त राज्य ने ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार दिया गया है।

बीते वर्ष सभी जिला व मेडिकल कालेजों में दो-दो डायलिसिस यूनिट थी, जबकि आइसोलेशन बेड की संख्या भी मात्र 45 हजार 988 थी, जो इस बार डबल हो गई हैं। मनोहर लाल का कहना है कि इन संसाधनों व सरकार की तत्परता से कोरोना से निपटने में कम समय में अधिक प्रगति की गई है। इस काम में सहयोग देने वाले अधिकारी, कर्मचारी और समाजसेवी सराहना के पात्र हैं।

दिल्ली व उत्तर प्रदेश की अपेक्षा हरियाणा में लाकडाउन में छूट

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि हमारी टीम पाजिटिवटी दर को पांच प्रतिशत से नीचे लाने के लिए दिन-रात मेहनत से काम कर रही है। दुकानदारों को आड-इवन के हिसाब से दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है, जिसके तहत वे अब सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक अपनी दुकानें खोल सकेंगे। अभी उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित आसपास के अन्य राज्यों में पूरी तरह से लाकडाउन है, लेकिन यहां लोगों की अपील पर कुछ राहत दी गई है।