ना बने मौत के सौदागर, वैक्सीन को करें पेटेंट फ्री : भगवती शर्मा

0 19

फरीदाबाद : स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व अखिल भारतीय सह संयोजक भगवती प्रकाश शर्मा ने कहा की कोरोना वैक्सीन को पेटेंट फ्री करना चाहिए ताकि विकासशील देश अपने यहां इन टीकों का उत्पादन करा कर अपने यहां रहने वाले गरीबों निशुल्क उपलब्ध करवा सकें।श्री शर्मा स्वदेशी जागरण मंच फरीदाबाद द्वारा आयोजित आभासीय दैनिक विचार श्रृंखला के छटे दिन मुख्य वक्ता के नाते बोल रहे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर क्षेत्र संपर्क प्रमुख सतेन्द्र सौरोत ने की । श्री शर्मा ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है ऐसे में कोरोना वैक्सीन के पेटेंट को लेकर किसी प्रकार का वाद विवाद नहीं होना चाहिए । इस वैक्सीन पर से पेटेंट शुल्क हटा कर न्यूनतम दामों पर उपलब्ध कराने चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि विकसित देशों को मौत का सौदागर नहीं बनना चाहिए। आज जिस प्रकार का वातावरण चल रहा है इसमें विश्व की बड़ी कंपनियां मॉडरेना, फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन से अपेक्षा है कि वे अपने टीके की तकनीक विश्व की दूसरी कंपनियों को निशुल्क दें । भारत की कंपनी बायोटेक ने अपने को वैक्सीन टीके की तकनीक विश्व की किसी भी कंपनी को, 15 प्रतिशत टीके भारत को वापस देने की शर्त पर खुला प्रस्ताव रख दिया है, यह सराहनीय है। विकसित देशों और उनकी बड़ी कंपनियों को भी मानवता की रक्षा के लिए इसी प्रकार से आगे आना चाहिए। जबकि डबल्यू टी ओ की शर्तों में विशेष परिस्थितियों में जीवन रक्षक दवाओं के मामले में पहले से ही अनिवार्य निशुल्क पेटेंट का प्रावधान है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि स्वदेशी जागरण मंच ने इसी संबंध में पूरे देश ही नहीं विश्व भर में एक खुली याचिका पर हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है जिसमें लाखों लोगों से इस महामारी के दौर में विश्व व्यापार संगठन से जीवन रक्षक दवाइयों के निशुल्क अनिवार्य लाइसेंस प्रदान करने की अपील पर डिजिटल हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। आगामी 15 -16 जून को विश्व व्यापार संगठन के अंतर्गत पेटेंट काउंसिल की होने वाली बैठक से पूर्व इस अभियान के माध्यम से दवाब बनाया जायेगा। इस वातावरण में भारत पूरे विश्व के सामने एक उदाहरण बन कर उभरा है। भारत ने सर्वप्रथम इस वैक्सीन के पेटेंट फ्री करने के प्रस्ताव को रखा था जिसको 130 देशों ने तुरंत समर्थन किया था। यहां तक की संयुक्त राज्य अमेरिका की सत्ताधारी पार्टी के प्रतिनिधियों ने भी वहां के राष्ट्रपति बाइडेन पत्र लिखकर इस वैक्सीन को पेटेंट फ्री करने का निवेदन किया।

आज के समय में जो भी देश या जो भी व्यक्ति इसके पेटेंट का समर्थन करता है वह अपने मानवीय मूल्यों के साथ अन्याय कर रहा है। बैठक का संचालन बल्लभगढ़ जिले के सह संयोजक अरविंद नागर ने किया। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के विभाग सह संयोजक कुणाल राज गोयल एवं विभाग सम्पर्क प्रमुख अमरदीप सिंह, विचार विभाग प्रमुख डॉक्टर के के उपाध्याय, हुकम चंद गर्ग, डॉक्टर रविंद्र सैनी, एडवोकेट रविंद्र गुप्ता, एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, एडवोकेट रामवीर तंवर, श्री जितेंद्र हल्दिया एवं श्री दुर्गेश कश्यप सहित कुल 80 कार्यकर्ता आभासीय बैठक में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.