Microsoft का नया ऑपरेटिंग सिस्टम जल्द होगा लॉन्च, सीईओ सत्य नडेला ने दी जानकारी

24

Microsoft की बिल्ड डवलपर कॉन्फ्रेंस 2021 इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट के दौरान कंपनी के सीईओ सत्य नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के नए वर्जन को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट का नया वर्जन जल्द लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, उन्होंने नए वर्जन के फीचर्स और लॉन्चिंग तारीख को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

CEO सत्य नडेला कहते है कि हम डवलपर्स और क्रिएटर्स के लिए जल्दी ही आर्थिक अवसर तैयार करेंगे। मैं पिछले कई महीनों से इसे स्वयं होस्ट कर रहा हूं, और मैं विंडो की अगली पीढ़ी के लिए काफी उत्साहित हूं। उन्होंने आगे कहा है कि हमारा वादा है, हम विंडोज डेवलपर के लिए और अधिक अवसर प्रदान करेंगे और उन क्रिएटर्स का स्वागत करेंगे, जो इनोवेटिव हैं।

 

माइक्रोसॉफ्ट का नया ऐप स्टोर- बता दें कि बीते कई महिनों से माइक्रोसॉफ्ट अपने नए ऐप स्टोर पर कार्यरत है। साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर इंटरफेस में बदलाव हेतु काम किया जा रहा हैं। वहीं इस ऐप स्टोर में डवलपर्स भी अपने ऐप बनाकर डाल सकेंगे। जिससे डवलपर्स को काफी फायदा होगा। साथ ही यूजर्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडो 95 के आइकन भी मिलने की संभावना है।