ग्राहक जून में आसानी से निपटा सकेंगे बैंक से जुड़े कामकाज, जानिए आखिर क्या है वजह
बैंक ग्राहकों को जून 2021 में बैंकिंग कामकाज निपटाने में काफी आसानी होगी। इसके पीछे मुख्य कारण है, अगले महीने त्योहारों का कम होना। जिसके चलते बैंक सिर्फ 3 दिन बंद रहेंगे और वो भी कुछ-एक शहरों में। इससे अलग जो छुट्टियां होगी वह शनिवार और रविवार की होगी। वहीं RBI के Bank Holiday Calendar के अनुसार जून में बैंकों में कामकाज सामान्य रहेगा। अगले महीने 15, 25 और 30 जून को ही कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे। बाकी अन्य जगह खुलें होंगे।
बता दें कि 15 जून को Aizwal और Bhubaneswar में छुट्टी होगी। वहीं 25 जून को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाले है तो वहीं 30 जून को भी Aizwal में छुट्टी रहेगी। साथ ही इसमें दो शनिवार और चार संडे पड़ रहे हैं।
बैंक बंद लिस्ट-
- 6 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
- 12 जून- दूसरा शनिवार (बैंक बंद रहते हैं)
- 13 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
- 15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व (एजवल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद)
- 20 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
- 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)
- 26 जून- दूसरा शनिवार (वीकली हॉलिडे)
- 27 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
- 30 जून- रेमना नी (एजवल में छुट्टी)
वहीं अगर बात करें जुलाई माह की तो जुलाई 2021 में बैंक वर्कर्स को 9 अतिरिक्त छुट्टी मिलेगी। साथ ही इनमें कुछ छुट्टी ही ऐसी है जिसके चलते पूरे देश में एक साथ बैंक बंद होंगे। वहीं, कुछ छुट्टी राज्यों के हिसाब से हैं। इन सबसे अलग 6 दिन शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
Door Step Banking– कोरोना महामारी के चलते बैंकों ने Door Step Banking की भी शुरूआत कर दी है। इसमें ग्राहकों को घर पर ही कैश मांगने से लेकर अन्य बैंक से जुड़े कामकाज की सुविधा मिल रही है।
चलिए जानते है मिल रही कौन-कौन सी सर्विस-
- नकद मंगाना (On call pick up)
- नकद सुपुर्दगी (Beat pick up)
- Cheque पिकअप
- Form 15 H लेना
- ड्राफ्ट मंगवाना
- मियादी जमा सूचना मंगवाना
- जीवन प्रमाणपत्र लेना (Life certificate)
- KYC दस्तावेज
ऐसे मंगा सकते है घर पर कैश- अपने Bank में इस सर्विस के रजिस्ट्रेशन के बाद ऐप पर जो सर्विस चाहिए उसका चुनाव करें। Cash Withdrawal के विकल्प को सेलेक्ट करें। पिकअप/ड्रॉप के लिए घर का एड्रेस डालें। पते के 10 किलोमीटर के दायरे में बैंक की शाखा होनी अनिवार्य है।