रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाई शादी की 25वीं वर्षगांठ
|
फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] शादी की सिल्वर जुबली वर्षगांठ का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। दो-तीन महीने पहले से ही पार्टी आयोजित करने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं, पर शहर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व उद्योगपति महेश बांगा और मानव रचना यूनिवर्सिटी की डीन (अकेडमिक) संगीता बांगा ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह समन्वय मंदिर में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों की सहायतार्थ रक्तदान शिविर आयोजित करके मनाई। शिविर में 43 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। यही नहीं इस अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री, 10 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाने में मदद करने और दो स्कूली बच्चों की फीस का खर्चा भी उठाने जैसे नेक कार्य बांगा दंपती ने किए।
समन्वय मंदिर में आयोजित शिविर में विधायक सीमा त्रिखा, आरएसएस के उत्तर क्षेत्र संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिघल, प्रांतीय संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र, प्रांतीय सह कार्यवाह राकेश त्यागी, सेवा भारती से विजय गुप्ता और राष्ट्रीय सिख संगत के अरुण वालिया, ब्लड बैंक से जेडी अरोड़ा ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में पहुंच कर बांगा दंपती को आशीर्वाद दिया और इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की। शिविर में समन्वय परिवार ट्रस्ट, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन, सेवा भारती और राष्ट्रीय सिख संगत ने सहयोग दिया।
महेश व संगीता बांगा ने इस मौके पर कहा कि भारत माता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक ब्रह्मलीन गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि के आशीर्वाद और पिता केसी बांगा से मिले संस्कारों से यह सब संभव हुआ है और सब कुछ ठीक होने पर अगले वर्ष सालगिरह तक प्रति माह कोई न कोई कार्य करते हुए ईश्वर का शुक्रिया अदा करते रहेंगे।
इन्होंने डाली रक्तदान के यज्ञ में आहुति
अर्जुन सिंह, संजय भाटिया, मुकुल मखीजा, मोहित भाटिया, दिनेश कुमार, तेजप्रकाश, गीता, अमित साहा, अमृतपाल कोचर, सौम्या जैन, क्षितिज, हरजिदर पाल, अभिषेक भाटिया, निशांत नारंग, विपुल बत्रा, योगराज भाटिया, विवेक चावला, अमित अरोड़ा, योगेश भाटिया, रोहित गुलाटी, सुभाष, सलीम खान, आमीन, विजय भाटिया, प्रवेश ठाकुर, सुनील कुमार, रेनू राजन भाटिया, हरिओम, रजत, राकेश, यश खन्ना, करन, ध्रुव, वरिद्र, अमनप्रीत, पंकज गेरा, कमल कालड़ा, सौरभ, सारिका, दलजीत, वैभव, राजेंद्र डुडेजा सुमित और मोहित ने रक्तदान किया।