खाद्य सामग्री और भोजन पहुंचाने में जुटे सामाजिक संगठन

21

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। सभी लोग घर में है। ऐसे में रोज मजदूरी कर भोजन करने वाले लोगों के सामाने पहाड़ जैसी विपत्ति आ गई है। इस संकट में निजात दिलाने के लिए स्त्री शक्ति पहल समिति उन्‍हें खाद्य सामग्री उपलब्‍ध करा रही है। स्त्री शक्ति पर समिति संस्था जमनालाल बजाज फाउंडेशन के सहयोग से फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर तबके के लोगों को फेस मास्क राशन किट सैनिटाइजर आदि का वितरण कर रही है संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने बताया संस्था पिछले लॉकडाउन से लेकर अब तक हजारों परिवारों तक राशन वितरण का कार्य कर चुकी है संस्था के माध्यम से संस्था के स्वयंसेवक जरूरतमंदों के घर तक राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं इसी कड़ी में संस्था ने आज आईएमटी इंडस्ट्रियल एरिया के और गांव के गरीब तबके के लोगों को राशन वितरण किया इस नेक कार्य में संस्था का सहयोग करने के लिए पूनम सिनसिनवार ने जमनालाल बजाज फाउंडेशन का हार्दिक धन्यवाद किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से जय पाल धनकर हरीश, बिरजू ठेकेदार ,कीर्ति, योगिता शर्मा आदि मौजूद थे l