समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में अंचलाधिकारी की मौत, 2 अन्य गंभीर रूप से घायल

बिहार मे समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बैकुंठपुर के अंचलाधिकारी राकेश दुबे की मौत हो गई। साथ ही 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी राकेश दूबे (42) शुक्रवार की देर रात अपने घर भागलपुर के पीरपैती से गोपालगंज कार से डूयूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान लाटबसेपुरा के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अंचलाधिकारी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार पर सवार 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती करवाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।