उत्तराखंड में 9 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सप्ताह में केवल 2 दिन खुलेंगी किराना की दुकानें

0 28

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। लेकिन सरकार ने एहतियातन कोरोना कर्फ्यू को 9 जून, सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस दौरान किराना का सामान सप्ताह में 2 दिन 1 जून और 7 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेगा।

उत्तराखंड सरकार के स्पोक्स और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि किताबों और स्टेशनरी की दुकानें भी 1 जून को केवल 1 दिन के लिए खुलेंगी। वहीं इससे पहले राज्य सरकार ने लगातार तीसरे सप्ताह 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया था।

बता दें कि उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 1226 नए मरीज सामने आए और 32 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित 6 और मरीज सामने आए। इसके अतिरिक्त राज्य में उपचाराधीन मरीज 30357 हैं जबकि 285889 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.