BJP की पूर्व प्रदेश मंत्री मधु मिश्रा का निधन

42

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीजेपी की पूर्व प्रदेश मंत्री मधु मिश्रा का लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया।मौत की खबर से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है। निधन के बाद उनके पुत्र ने बताया उनका अंतिम संस्कार अयोध्या में होगा।  वर्तमान समय में वो अपने परिवार के साथ लखनऊ के आशियाना में रहती थी।

बता दें कि मधु मिश्रा मुख्य रूप से देवरिया जिले की रहने वाली थी परंतु राजनीति में सफल होने के बाद से वह लखनऊ में ही रहने लगी थी। बीते दिनों उनकी की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हे इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं उनकी मौत से पार्टी को गहरी क्षति पहुंची है।  पार्टी के तमाम नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है।