बेटी और अनुष्का शर्मा के साथ इंग्लैंड रवाना हुए विराट कोहली, नन्हीं वामिका को सीने से लगाए दिखीं एक्ट्रेस

0 22

किक्रेटर विराट कोहली पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान कपल प्राइवेट बस से उतरने के बाद एयरपोर्ट पर नजर आया। जहां उनकी बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गईं, जो कि अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो इस दौरान कपल ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आया। बेटी वामिका को एक्ट्रेस ने अपने सीने से चिपकाया हुआ है और उनकी लाडली का जरा सा भी चेहरा दिखाई नहीं दे रहा।

 

इस दौरान विरुष्का ने सेफ्टी के लिए चेहरे पर मास्क भी पहना हुआ है। बेटी के साथ कपल की एक साथ जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। कपल की बात करें तो विराट और अनुष्का ने साल 2017 में शादी रचाई थी। इसी साल जनवरी में कपल ने घर में नन्ही परी का स्वागत किया। अब कपल की बेटी पूरे चार महीने की हो चुकी है, जिसके साथ दोनों बेहद खुश हैं।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.