कुछ कम हुई कोरोना के दैनिक मामलों और मौतों की संख्या, 24 घंटों में मिले 1.32 लाख नए केस

9

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों और मौतों की संख्या में कुछ कमी देखने को मिली है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 1,32,364 नए केस मिले हैं। वहीं, पिछले एक दिन में कोरोना वायरस से 2713 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के 1.34 लाख मरीज मिले थे, जबकि 2887 लोगों की जान गई थी। हालांकि इस बीच एक राहत की बात ये है कि देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 2,07,071 मरीज ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 2,85,74,350 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,65,97,655 हो गई है। वहीं, लगातार ठीक हो रहे मरीजों के चलते कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी घटे हैं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 16,35,993 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 3,40,702 लोगों की जान गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है, जिसमें अभी तक वैक्सीन की कुल 22,41,09,448 डोज दी जा चुकी हैं।

‘कोरोना के खिलाफ सबसे शक्तिशाली ढाल है वैक्सीन’
हाल ही में दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने जोर देकर इस बात को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ हमारे पास सबसे शक्तिशाली ढाल अगर कोई है तो वो केवल वैक्सीन ही है। डॉ. गुलेरिया ने लोगों से अपील की, कि बिना किसी अफवाह में पड़े वो वैक्सीन की दोनों डोज लें। रणदीप गुलेरिया ने बताया, ‘कुछ लोग इस बात पर आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद संक्रमण हो रहा है। लेकिन, मैं बताना चाहता हूं कि जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं और कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, उनमें हल्के लक्षण ही मिल रहे हैं और बाकी मरीजों की तुलना में वो जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।’