‘यह मकान बिकाऊ है’ के लखनऊ में लगे पोस्टर, जानिए लोगों ने अपने घरों के बाहर क्यों लगाए
‘यह मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काला कांकर कॉलोनी के कई घरों पर लगे हुए हैं। जिन लोगों ने अपने घरों पर यह पोस्टर लगे है वो अवैध रुप से वहां रहने वाले अराजकतत्वों से परेशान है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी के पीछे नाले पर अतिक्रमण कर अवैध बस्ती बसा ली। इतना ही नहीं, वो महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील इशारे करते है और लोगों को धमकाते है। लोगों की दबंगई से माहौल इतना खराब हो गया है कि अब यहां रहना सुरक्षित नहीं है
लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस-प्रशासन व नगर निगम से लेकर आईजीआरएस पोर्टल तक पर की, लेकिन बेनतीजा रही। ऐसे में लोगों का कहना है कि अब मकान बेचने के अलावा उनके पास कोई रास्ता ही नहीं बचा है। मालूम हो कि महानगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके की काला कांकर कॉलोनी के पीछे नाला है। इस नाले पर अतिक्रमण करके करीब सवा सौ लोगों ने पक्के मकान बना लिए हैं। कॉलोनी में रहने वाले रविशंकर गुप्ता का कहना है कि नाले पर ही मदरसा बना लिया गया है। अतिक्रमण सुरक्षित करने के इरादे से कुछ दिन पहले नाले पर ही मंदिर भी बनाने की कोशिश की गई थी।
कला कंकड़ कॉलोनी के जय अरोड़ा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘धीरे-धीरे बस्ती के लोगों ने कॉलोनी की सड़कों पर भी कब्ज़ा शुरू कर दिया है। वो शाम होते ही सड़कों और चौराहों पर घूमते रहते हैं। इतना