राष्ट्रीय महिला जागृति मंच दुर्ग, छत्तीसगढ़ टीम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण

0 21

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार] विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच दुर्ग, छत्तीसगढ़ की टीम ने दुर्ग जिले में स्थित विद्यालय में वृक्षारोपण किया जिसमे नीम, पीपल, आम, जामुन, क्रन्च के छायादार और फ़लदार 10 पेड़ लगाये गए। टीम ने इन पौधों की देखरेख की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली जिससे वहाँ सुचारु रुप से सिचाई और देख रेख हो सकेगी। साथ में तीसरी लहर कॉरोना को ध्यान मे रखकर टीम छत्तीसगढ़ ने बच्चो में मास्क वितरण किया और बच्चो को स्वस्थ रहने के बारे मे भी अवगत करवाया। राष्ट्रीय महिला जागृति मन्च छत्तीसगढ़ टीम ने देशवासियो को हर परिवार एक पेड लगाये का आग्रह करते हुए पर्यावरण दिवस की बधायी दी व लोगो को जागरुक होने की सलाह दी।

टीम छत्तीसगढ़ की प्रमुख टाटा शोभा जी, प्रदेश अध्यक्ष रुना शर्मा जी, कोषाध्यक्ष रुपा दलाई जी, शिखर शर्मा, ख्याती शर्मा शामिल रहे। पौधों की व्यवस्था प्रदेश अध्यक्ष भाई सन्दीप शर्मा जी ने की। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी ने छत्तीसगढ़ टीम के इस कार्य की बहुत प्रशंसा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.