बिना मास्क सड़क पर घूम रहे युवक की पुलिस ने उतरवाई शर्ट, मास्क बनवाकर पहनाया

0 16

अमरोहा : आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कंट्रोल में आ रहा है। प्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ रहा है लिहाजा धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। इसके बावजूद सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस, हैंडवॉश और मास्क को लेकर लोगों से लापरवाही न करने की सख्त हिदायत दे रही है। वहीं यूपी के अमरोहा में पुलिस ने बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे व्यक्ति की शर्ट ही उतरवा ली। बता दें कि मामला अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के आजाद रोड पर आई एम इंटर कॉलेज के पास का है। जहां प्रदेश पुलिस वीकेंड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करा रही है। इसी क्रम में बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे व्यक्ति की शर्ट ही उतरवा ली। इतना ही नहीं पुलिस ने शर्ट का मास्क बनवाकर व्यक्ति के चेहरे पर लगवाया। इसके साथ ही पुलिस ने कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की लोगों को हिदायत भी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.